Wednesday, August 5, 2009
प्यार का बंधन
प्यार और दुलार का बन्धन है रक्षाबंधन का त्योहार । इस दिन बहने भाई के कलाई पर राखी बांध कर उनकी लम्बी आयु और अपनी रक्षा की कामना करती है । यह त्योहार श्रावण मास के पुर्णिमा को मनाया जाता है ।
राखी का त्योहार एक व्यापक महत्व के रूप में दुनिया भर में भाई और बहन के अटुट रिश्तो के महत्व को बतलाता है और एक साथ एक छत के नीचे के परिवार के सदस्यों को लाने ले लिया है. राखी भाइयों और बहनों के बीच प्यार के लिए, प्यार का बंधन है है. यह त्यौहार भारत में बहुत महत्व रखता है. राखी भाइयों और बहनों के बीच प्यार के बंधन को मजबूत करता है
इतिहासवेत्ताओ के अनुसार - चित्तौण की महारानी कर्मावती ने दुश्मनो से आपनी रक्षा के लिये मुगल शासक हूमायुँ को राखी भेजा था और हुमायुँ ने उसे स्वीकार कर उनकी रक्षा की थी।
पुराणो मे राखी के धागे बाधते समय बहन भाई के माथे पर रोरी का तिलक लगा कर इस मन्त्र का उच्चारण करती है -
येन बध्दो बली राजा दान्वेंद्रो महाबली: ।
तेन त्वां प्रतिबध्नामि रक्षा माचल माचल ।।
सच तो यह है कि राखी रक्षा कवच के समान है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बहुत सुन्दर
ReplyDelete.
मुझे तो मुनव्वर राना साहब का एक शेर
याद आ रहा है
:
मुझे इस शहर की सब लड़कियाँ आदाब करती हैं
मैं बच्चों की कलाई के लिए राखी बनाता हूँ
एक अनोखा बन्धन राखी,
ReplyDeleteभगिनि ह्रदय का स्पंदन राखी ,
भाव सुकोमल मंडन राखी,
भाई का अभिनंदन राखी ।
आपका लेख ज्ञान वर्धक है ।
प्रियवर धीरज जी, युग मानस में प्रकाशित रचनाओं पर प्रतिक्रिया प्रकाशित करने के लिए आभार । आपका यह ब्लाग सुंदर है ।
ReplyDeleteआप युग मानस के लिए भी अपनी रचनाएँ भेजने का प्रयास कीजिए ।
सादर
बाबु
रक्षाबंधन के दिन इससे जादा खूबसूरत पोस्ट और क्या हो सकती है. बहुत ही खूबसूरत तरीके से बहुत ही कम शब्दों में लिखी पोस्ट. वधाई स्वीकारें.
ReplyDeleteवाह दो फोटो ही बहुत कुछ कह गयीं
ReplyDeleteबहुत सुन्दर//
ReplyDeleteराखी के संवेदनात्मक पर्व पर हार्दिक शुभकामनायें । प्रासंगिक चित्र ।
ReplyDeleteसुंदर!
ReplyDeleteरक्षाबंधन पर हार्दिक शुभकामनाएँ!
विश्वभ्रातृत्व विजयी हो!
dheeraj Xama chahati hoon aaj sara din computer kharaab raha kuch data bhi ud gaya tumeh rakhi ki bahut bahut mubarak vahut sundar likha hai aasheervad
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
ReplyDelete